खेल

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित होंगी। इस प्रतियोगिता के आयोजक छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज हैं यह स्पर्धा नेताजी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 02 जनवरी से का से 08 जनवरी तक रात्रिक़ालीन समय में खेली जा रही है प्रतिदिन मैच शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे ।