The premises of Shri Chintahar Hanuman Temple located in Chobey Colony will reverberate with Hanuman bhajans

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या ,हनुमान चालीसा,झांकी व् भंडारा मशहूर सिंगर श्रीकांत शर्मा एण्ड पार्टी देंगे प्रस्तुति

भक्त सेवा मंडल व दीपक-नरेश केडिया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर (खबरगली) चौबे कालोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 12 अप्रैल को उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में दीपक-नरेश केडिया ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा। सुबह से ही पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संध्या 5 बजे मशहूर सिंगर श्रीका