symbol of transfer of power Sengol

नई दिल्ली(khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को नया संसद भवन समर्पित कर दिया है। नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह पूजा-पाठ से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने भवन के निर्माण में लगे श्रमजीवियों को सम्मानित किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और हवन और पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक सेंगोल स्थापित कर 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया। सेंगोल स्पीकर के आसन के पास रखा गया है। उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने 75 रुपये का सिक्का जारी किया है।