प्रसार भारती में नौकरियां ही नौकरियां

प्रसार भारती, रिसोर्स पर्सन के अलावा वीडियो असिस्टेंट, पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट, जनरल असिस्टेंट, नौकरी, ख़बरगली, Prasar Bharati, Video Assistant besides Resource Person, Post Production Assistant, General Assistant, Naukri, Khabargali

ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए भी नौकरी…ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली (khabargali) प्रसार भारती में ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए नौकरियां निकली है । इनमें रिसोर्स पर्सन सहित कई पदों पर भर्ती होगी । भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक करना है । प्रसार भारती ने नोटिस के अनुसार रिसोर्स पर्सन के अलावा वीडियो असिस्टेंट, पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट, जनरल असिस्टेंट पदों पर भर्ती होगी, भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए करना है, उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा ईमेल आईडी casualpgfmtr@gmail.com पर मेल करना है ।

ये पद हैं

रिसोर्स पर्सन, वीडियो असिस्टेंट, पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट, मेकअप असिस्टेंट ब्यूटीशियन/हेयर ड्रेसर, सेट असिस्टेंट/कारपेंटर,.जनरल असिस्टेंट प्रसार भारती में भर्ती के लिए

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

रिसोर्स पर्सन- जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन/टीवी एंड रेडियो में डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए ।

प्रसार भारती के अंतर्गत आने वाले चैनल 'डीडी किसान' में जॉब करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल प्रसार भारती ने सीनियर प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव और प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव (डीडी किसान) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

रिक्ति विवरण विस्तार

सीनियर प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव (Senior Production Executive) - 6 पद

प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव (Production Executive) - 3 पद. ​​

शैक्षिक योग्यता ​​

सीनियर प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए

प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए

आयु सीमा

सीनियर प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव - आवेदन की तिथि पर 50 वर्ष

प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव - आवेदन की तिथि पर 35 वर्ष ​​

वेतनमान

​​सीनियर प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव - 50,000 रुपए से 55,000 रुपए प्रति माह

प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव - 35,000 रुपए से 40,000 रुपए प्रति माह

​​ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट (https://applications.prasarbharati.org) पर जाकर प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रख लें। ​